चालानी कार्रवाई में 37 सौ वसूल की गई
मंगलवार 24 अक्टूबर की सुबह लगभग डेढ घंटे यातायात विभाग के व्दारा मोटर सायकल व्हीकल एक्ट के अंतर्गत चालानी कार्यवाही खोलवा रोड पर किया गया;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-10-25 15:53 GMT
भाटापारा। मंगलवार 24 अक्टूबर की सुबह लगभग डेढ घंटे यातायात विभाग के व्दारा मोटर सायकल व्हीकल एक्ट के अंतर्गत चालानी कार्यवाही खोलवा रोड पर किया गया जिसमें तीन सवारी, बिना हेलमेट, बिना नम्बर प्लेट, मौके पर लायसेंस प्रस्तुत न करना आदि है। इस कार्यवाही में लगभग 17 लोगों पर चालानी कार्यवाही कर 3700 रूपए वसूल किया गया। उक्त कार्यवाही में यातायात प्रभारी के के कुशवाहा के नेतृत्व में किया गया । जिसमें धनेष्वर दुबे ,धीरेन्द्र मधुकर ,योगेष हरबंष, दिलीप पाण्डेय, का स्टाफ उपस्थित था।