3627 तीर्थयात्रिओं का नया जत्था अमरनाथ रवाना

बारिश की फुहारों और ‘बम बम भोले’ के उद्घोष के बीच 3627 श्रद्धालुओं का नया जत्था आज यहां भगवती नगर यात्री निवास से अमरनाथ गुफा के लिए रवाना हुआ;

Update: 2019-07-19 10:46 GMT

जम्मू । बारिश की फुहारों और ‘बम बम भोले’ के उद्घोष के बीच 3627 श्रद्धालुओं का नया जत्था आज यहां भगवती नगर यात्री निवास से अमरनाथ गुफा के लिए रवाना हुआ।

केंद्रीय रिजर्व सुरक्षा बल के जवानों की सुरक्षा के साए में श्रद्धालुओं का जत्था 157 वाहनों के जरिए पारंपरिक मार्ग पहलगाम और नजदीकी मार्ग बालटाल के लिए रवाना हुआ। पहलगाम रवाना होने वाले जत्थे में 1799 पुरुष, 300 महिलाएं , तीन बच्चे और 112 साधु शामिल हैं जबकि बालटाल की ओर रवाना होने वालों में 1012 पुरुष तथा 399 महिलायें शामिल हैं।

गौरतलब है कि गत 29 जून को राज्यपाल के सलाहकार के के शर्मा ने अमरनाथ यात्रा के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। बहुस्तरीय सुरक्षा इंतजामों के बीच 46 दिनों तक चलने वाली वार्षिक अमरनाथ यात्रा 15 अगस्त को सावन पूर्णिमा (रक्षाबंधन) के दिन संपन्न होगी।

Full View

Tags:    

Similar News