3600 बच्चों ने बनाया मोदी का स्केच
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर आज उनके गृहराज्य गुजरात में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-17 16:30 GMT
अहमदाबाद/सूरत। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर आज उनके गृहराज्य गुजरात में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें सूरत शहर में 3600 बच्चों के उनका मानव स्केच बनाने तथा यहां एक मुस्लिम नेता की ओर से विशाल केक काटने जैसे कार्यक्रम भी शामिल हैं।
3600 बच्चों ने सूरत के सिटीलाइट क्षेत्र में आशीर्वाद इस्टेट के पास श्री मोदी का मानव स्कैच बनाया तथा इसी अंदाज में इसके नीचे हैपी बर्थ डे मोदी लिख दिया।
उधर शहर में भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के महासचिव रउफ शेख ने 67 किलो का विशाल केक बनाया जिसे ऐतिहासिक जगन्नाथ मंदिर के महंत दिलीप दास जी ने काटा।
इस केक पर श्री मोदी की तस्वीर बनी थी।