बिहार में कोरोना के 36 नए मामले, 989 लोग संक्रमित
बिहार में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 36 नए मामले प्रकाश में आए हैं, जिससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 989 तक पहुंच गई है
पटना। बिहार में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 36 नए मामले प्रकाश में आए हैं, जिससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 989 तक पहुंच गई है। बिहार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि गुरुवार की शाम तक राज्य में 36 लोगों को पॉजिटिव पाया गया है, जिससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 989 तक पहुंच गई है।
उन्होंने बताया कि गुरुवार को पूर्णिया में 9, लखीसराय में 6, जहानाबाद में 5, खगड़िया में 4, मुजफ्फरपुर, बांका व नालंदा में 3-3, शेखपुरा में 2 तथा नवादा में एक व्यक्ति के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
इस बीच, हालांकि राहत की बात है कि संक्रमित लोगों के इलाज होने के बाद स्वस्थ होने की भी खबरे हैं। राज्य में अब तक 400 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं। राज्य में कोविड-19 के संक्रमण से मरने वालों की संख्या सात है। राज्य में अब तक 41,915 नमूनों की जांच की गई है।
कोरोना वायरस का संक्रमण अब बिहार के सभी 38 जिलों में पहुंच चुका है। बिहार में प्रवासी मजदूरों के लौटने के साथ ही संक्रमितों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है। कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे अधिक 116 मामले मुंगेर जिले में सामने आए हैं, जबकि पटना में 99 लोग संक्रमित हैं, जिनका इलाज नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है।