बंगाल में कोरोना संक्रमण के 355 नये मामले, मृतकों की संख्या 529 हुई
पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 355 नये मामले सामने आने के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13,090 हो गयी
By : एजेंसी
Update: 2020-06-20 03:21 GMT
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 355 नये मामले सामने आने के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13,090 हो गयी। पिछले 24 घंटों के दौरान इस महामारी से 11 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 529 हो गयी है। बंगाल में इस समय कोरोना के 5,258 सक्रिय मामले हैं। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 10,321 नमूनों की कोरोना जांच की गयी है। बंगाल में अब तक 3,80,612 नमूनों की कोरोना जांच की गयी है।
पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 302 मरीजों को पूरी तरह से ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गयी है। राज्य में अब तक कोरोना के 7,303 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।