बस-कंटेनर की टक्कर में 34 घायल, घायलों में अधिकांश छात्र छात्राएं

मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के नागलवाड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज बालसमुद के समीप बस और कंटेनर की टक्कर में 34 लोग घायल हो गए।

Update: 2019-10-20 12:09 GMT

बड़वानी । मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के नागलवाड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज बालसमुद के समीप बस और कंटेनर की टक्कर में 34 लोग घायल हो गए। घायलों में अधिकांश छात्र छात्राएं शामिल हैं।

बालसमुद पुलिस चौकी प्रभारी एस एस निगवाल ने बताया कि बड़वानी जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर महाराष्ट्र के धूलिया से इंदौर जा रही एक निजी यात्री बस आगे जा रहे कंटेनर से ओवरटेक करने के प्रयास में टकरा गयी। इसके चलते 34 यात्री घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि सभी घायलों को घटनास्थल से 5 किलोमीटर दूर जुलवानिया स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां सब की हालत खतरे से बाहर बतायी गयी है। उन्होंने बताया कि अधिकांश लोगों को अचानक ब्रेक लगने और टकराने के चलते चेहरे और नाक पर चोटे आई हैं।

श्री निगवाल ने बताया कि घायलों में से लगभग 25 छात्र-छात्राएं हैं, जो महाराष्ट्र के शिरपुर से दीपावली के अवकाश के लिए अपने घर इंदौर जा रहे थे।

Full View

Tags:    

Similar News