महाराष्ट्र में कोरोना से 33000 स्वस्थ, 500 की मौत
कोरोना से पूरे देश में सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान 33,000 मरीज स्वस्थ हुए लेकिन इस दौरान 500 मरीजों की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2021-06-01 09:28 GMT
मुंबई। कोरोना से पूरे देश में सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान 33,000 मरीज स्वस्थ हुए लेकिन इस दौरान 500 मरीजों की मौत हो गई।
सोमवार को 15,077 और नये मामलों के सामने आने से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 57,46,892 हो गयी है। इस दौरान 33,000 मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमणमुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 53,95,370 हो गयी है। इसी अवधि में 500 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 95,344 पहुंच गया है।
नये मरीजों की तुलना में स्वस्थ मरीजों की संख्या अधिक होने से सक्रिय मामलों में भी काफी गिरावट देखी गयी है। इस दौरान सक्रिय मामलों में 21,234 की और कमी आने के बाद इन मामलों की संख्या अब 2,53,367 रह गयी है।