'गोरखपुर महोत्सव' में खर्च होंगे 33 लाख रुपये
उत्तर प्रदेश में पूर्ववर्ती समादवादी पार्टी की सरकार 'सैफई महोत्सव' करती रही है, अब भाजपा सरकार गोरखपुर में तीन दिवसीय 'गोरखपुर महोत्सव' करने जा रही है, जिस पर 33 लाख रुपये खर्च होंगे;
By : एजेंसी
Update: 2018-01-04 22:45 GMT
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पूर्ववर्ती समादवादी पार्टी की सरकार 'सैफई महोत्सव' करती रही है, अब भाजपा सरकार गोरखपुर में तीन दिवसीय 'गोरखपुर महोत्सव' करने जा रही है, जिस पर 33 लाख रुपये खर्च होंगे।
योगी सरकार ने इस आयोजन के लिए अपनी वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस संबंध में संस्कृति विभाग द्वारा शासनादेश भी जारी कर दिया गया है।
'गोरखपुर महोत्सव' 11 से 13 जनवरी तक चलेगा। गोरक्षधाम पीठ के पीठाधीश्वर मुख्यमंत्री ने इस महोत्सव के लिए शासन द्वारा स्वीकृत धन का उपयोग नियमानुसार करने के निर्देश दिए हैं।