त्रिपुरा विधानसभा के लिए 320 नामांकन पत्र दााखिल

त्रिपुरा विधानसभा की 60 सीटों के लिए 320 नामांकन पत्र दााखिल किये हैं। नामांकन दाखिल करने की बुधवार को अंतिम दिन थी।;

Update: 2018-02-01 15:09 GMT

अगरतला। त्रिपुरा विधानसभा की 60 सीटों के लिए 320 नामांकन पत्र दााखिल किये हैं। नामांकन दाखिल करने की बुधवार को अंतिम दिन थी।

चुनाव आयोग के मुताबिक नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन कल कुल 185 नामांकन भरे गये हैं। इनमें भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) की ओर से 44 और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी(माकपा) की ओर से एक नामांकन दाखिल किया गया।

कुल दाखिल नामांकन पत्रों में माकपा के 57, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी(भाकपा), रिवोल्यूशरी सोशलिस्ट पार्टी(आरएसपी) एवं फारवर्ड ब्लॉक के एक-एक, भाजपा के 56 , इंडीजनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा(आईपीएफटी) के 12, इंडीजनस नेशनलिस्ट पार्टी ऑफ त्विपरा(आईएनपीटी) के 16, कांग्रेस के 60 और तृणमूल कांग्रेस की ओर से 25 नामांकन भरे गये हैं। इसके अलावा 91 नामांकन बतौर निर्दलीय दाखिल किये गये हैं।

आगामी 18 फरवरी को होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए जिन प्रमुख राजनीतिक हस्तियों ने नामांकन दाखिल किया है , उनमें मुख्यमंत्री माणिक सरकार, जनजातीय कल्याण मंत्री अगहोरे देबबर्मा, शिक्षामंत्री तपन चक्रवर्ती , वित्त मंत्री भानु लाल साहा, वन मंत्री नरेश चंद्र जमातिया, पर्यटन मंत्री रतन भौमिक, समाज कल्याण मंत्री विजिता नाथ और लोक निर्माण विभाग मंत्री बादल चौधरी शामिल हैं।

Tags:    

Similar News