मालगाड़ी के 40 में से 32 वैगन बीच रास्ते में अलग हो गए, पर हादसा टला

बिहार के सारण जिले में शनिवार को एक बड़ी दुर्घटना टल गई, जब मालगाड़ी के 40 में से 32 वैगन बीच रास्ते में ही अलग हो गए;

Update: 2023-12-31 10:09 GMT

पटना। बिहार के सारण जिले में शनिवार को एक बड़ी दुर्घटना टल गई, जब मालगाड़ी के 40 में से 32 वैगन बीच रास्ते में ही अलग हो गए और लोको पायलट को इसका पता भी नहीं चला, वह ट्रेन को लगभग 10 किलोमीटर तक चलाता रहा। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

यह घटना बड़ा गोपालगंज और गोल्डनगंज रेलवे स्टेशनों के बीच उस समय हुई, जब मालगाड़ी बड़ा गोपालगंज रेलवे स्टेशन से निकलकर गोल्डनगंज रेलवे स्टेशन की ओर जा रही थी।

बाद में पता चला कि मालगाड़ी की कपलिंग टूट गई है।

जब रेलवे अधिकारियों को घटना के बारे में पता चला, तो उन्होंने लोको पायलट को सूचित किया, जिसके बाद उन्होंने ट्रेन को गोल्डनगंज रेलवे स्टेशन पर रोक दिया।

एक अधिकारी ने कहा कि "सौभाग्य से कुछ यात्री ट्रेनें देरी से चल रही थीं, अन्यथा टक्कर हो सकती थी, क्योंकि अलग किए गए 32 वैगन लगभग 30 मिनट तक खड़े थे"।

बाद में वैगनों को मुख्य ट्रैक से हटा दिया गया और मार्ग साफ कर दिया गया।

Full View

Tags:    

Similar News