उपराज्यपाल किरन बेदी को काले झंडे दिखाने पर 32 किसान गिरफ्तार
पुड्डुचेरी में केट्टरीकुप्पम के निकट द्रोपथयाम्मान मंदिर गई उपराज्यपाल किरन बेदी को काले झंडे दिखाने का प्रयास कर रहे 32 किसानों को आज गिरफ्तार कर लिया गया;
पुड्डुचेरी| पुड्डुचेरी में केट्टरीकुप्पम के निकट द्रोपथयाम्मान मंदिर गई उपराज्यपाल किरन बेदी को काले झंडे दिखाने का प्रयास कर रहे 32 किसानों को आज गिरफ्तार कर लिया गया ।
उपराज्यपाल हर सप्ताह शनिवार की सुबह और रविवार को हरित एवं स्वच्छ पुड्डुचेरी और स्वच्छ भारत अभियान को सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न इलाकों का दौरा करती हैं ।
हालांकि मंदिर तालाबों के अतिक्रमण की शिकायतों के बाद उन्होंने अपने कार्यक्रम में बदलाव किया और मंदिरों तथा क्षेत्र में जल स्रोतों का निरीक्षण करने का फैसला किया।
इसी के तहत उन्होंने द्रोपथयाम्मान मंदिर का आज दौरा किया। मंदिर में पूजा के बाद उन्होंने मंदिर में तालाब का निरीक्षण किया । वह जब केट्टरीकुप्पम जा रही थी तो किसानों ने उन्हें काले झंडे दिखाने का प्रयास किया और प्रदर्शन किया ।
किसान यह आरोप लगाते हुए उपराज्यपाल के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे कि वह किसानों की फसलों का 22 करोड़ रुपये का ऋण माफ करने से संबंधित फाइलों तथा पेंशन प्रावधान की फाइल पर हस्ताक्षर नहीं कर रही है। पुलिस ने उप राज्यपाल को काले झंडे दिखाने का प्रयास कर रहे 32 किसानों को गिरफ्तार करके उन्हें वहां से हटा दिया ।
उल्लेखनीय है कि कांग्र्रेस सरकार ने किसानों के 22 करोड़ रुपये के ऋण को माफ करने से संबंधित फाइल को मंजूरी के लिए उपराज्यपाल के पास भेजा था। ऐसा कहा जा रहा है कि डॉ बेदी ने फाइल को अस्वीकृत कर दिया है ।