कर्मा जयंती पर 31 जोड़ों की निकली बारात
तहसील साहू संघ भाटापारा व्दारा 16 मार्च को भक्त माता कर्मा जयंती ग्राम सिंगारपुर मांवली माता धाम में धूमधाम से मनाया गया;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2018-03-17 16:34 GMT
भाटापारा। तहसील साहू संघ भाटापारा व्दारा 16 मार्च को भक्त माता कर्मा जयंती ग्राम सिंगारपुर मांवली माता धाम में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्थानीय नवधा रामायण मण्डप हथनीपारा वार्ड से प्रात: 11 बजे भक्त माता कर्मा की पूजा आरती पष्चात भव्य शोभा यात्रा प्रारंभ हुई जिसमें लगभग 31 जोडो की बारात भी शामिल थी, जो नगर भ्रमण करते हुये ग्राम सिंगारपुर पहुंची । इस अवसर पर बडी संख्या में साहू समाज के सामाजिक बन्धु उपस्थित थे ।