गुजरात में तीन महिलाओं सहित 31 जुआरी को किया गिरफ्तार

गुजरात में दो अलग-अलग जगहों से तीन महिलाओं सहित 31 जुआरियों को गिरफ्तार करके उनसे 52 हजार से अधिक रुपये जब्त कर लिए;

Update: 2019-08-11 14:50 GMT

राजकोट/पालनपुर। गुजरात में दो अलग-अलग जगहों से तीन महिलाओं सहित 31 जुआरियों को गिरफ्तार करके उनसे 52 हजार से अधिक रुपये जब्त कर लिए गए।आजीडैम क्षेत्र

पुलिस ने बताया कि राजकोट शहर के में खुफिया जानकारी के आधार पर अनमोल पार्क शेरी-3 के एक मकान पर आज तड़के छापा मारा।

इस दौरान वहां जुआ खेल रही तीन महिलाओं और दो पुरुषों को पकड़ लिया गया और उनसे छह हजार 800 रुपये जब्त कर लिए गए।

इसी तरह बनासकांठा जिले के धांतीवाडा क्षेत्र में थाने के पास से जा रहे एक ट्रक की तलाशी के दौरान उसमें जुआ खेल रहे 26 लोगों को शनिवार की रात पकड़ कर उनसे 46 हजार 195 रुपये, 24 मोबाइल फोन तथा ट्रक जब्त कर लिया गया।

Full View

Tags:    

Similar News