सीरियाई सेना के हवाई हमले में 31 नागरिकों की मौत

सीरियाई सेना ने दमिश्क के पास गौता इलाके में विद्रोहियों को निशाना बनाकर आज हवाई हमले किये जिसमें 12 बच्चे समेत 31 नागरिक मारे गए;

Update: 2018-02-08 11:38 GMT

बेरूत। सीरियाई सेना ने दमिश्क के पास गौता इलाके में विद्रोहियों को निशाना बनाकर आज हवाई हमले किये जिसमें 12 बच्चे समेत 31 नागरिक मारे गए।

सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने एक बयान जारी कर कहा कि गौता इलाकों में सेना के हवाई हमले में 31 नागरिक मारे गए हैं जिसमें 12 बच्चे भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सीरिया की सेना ने दौमा, बेत सावा तथा हमौरिया शहरों में हवाई हमले किये हैं। इस हमले में 65 अन्य लोग घायल हुए हैं।

सीरिया की सरकार ने हालांकि लगातार कहा है कि इन हमलों में आतंकवादियों को निशाना बनाया गया है। संयुक्त राष्ट्र ने कल कहा कि सीरिया में कम से कम एक महीने के लिए तत्काल संघर्ष विराम होना चाहिए।

Tags:    

Similar News