देशव्यापी हड़ताल के कारण तमिलनाडु की 30000 दवा दुकानें बंद

 केन्द्र सरकार की ओर से ऑनलाइन दवा बिक्री के विरोध में आज आहूत देशव्यापी हड़ताल के कारण तमिलनाडु में 30 हजार से अधिक दवा दुकानें बंद रहीं;

Update: 2018-09-28 13:42 GMT

चेन्नई।  केन्द्र सरकार की ओर से ऑनलाइन दवा बिक्री के विरोध में आज आहूत देशव्यापी हड़ताल के कारण तमिलनाडु में 30 हजार से अधिक दवा दुकानें बंद रहीं जिनमें चेन्नई की पाँच हजार दुकानें भी शामिल है।

राज्य के स्वाथ्य मंत्रालय के अनुरोध पर अस्पतालों से जुड़ी 5000 फार्मेसी को इस हड़ताल से बाहर रखा गया है।

ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स और तमिलनाडु केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन (टीएनसीडीए) ने इस हड़ताल का आह्वान किया था जो कल मध्यरात्रि शुरू हुई हड़ताल आज शाम छह बजे तक चलेगी।

टीएनसीडीए के सदस्यों ने हड़ताल के दौरान राज्य के सभी जिला मुख्यालयों के समक्ष अपना प्रदर्शन किया। हड़ताल के कारण राज्य स्तर पर 35 करोड़ तथा राष्ट्रीय स्तर पर 400 करोड़ के नुकसान का अनुमान लगाया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News