30 हजार लोगों की सामाजिक सुरक्षा पेंशन काटा जाना अन्याय: चावला
भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) की वरिष्ठ नेता और पंजाब की पूर्व स्वास्थय मंत्री लक्ष्मीकांता चावला ने अमृतसर में वेरीफिकेशन की आड़ में लगभग 30 हजार लोगों की सामाजिक सुरक्षा पेंशन काटे जाने को सरासर अन्याय;
अमृतसर। भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) की वरिष्ठ नेता और पंजाब की पूर्व स्वास्थय मंत्री लक्ष्मीकांता चावला ने अमृतसर में वेरीफिकेशन की आड़ में लगभग 30 हजार लोगों की सामाजिक सुरक्षा पेंशन काटे जाने को सरासर अन्याय करार देते हुये राज्य सरकार से इनकी पेंशन तुरंत बहाल करने की मांग की है।
चावला ने आज यहां सर्किट हाउस में पेंशन से वंचित किये गये लोगों से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने पिछले कार्यकाल में वर्ष 2002 में भी पेंशनधारकों की पेंशन कटवाई थी। अब फिर से कांग्रेस सरकार बनने के बाद लोगों को इस अधिकार से वंचित किया गया है जो कि सरासर अन्याय है।
उन्होंने सामाजिक सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को सर्किट हाउस में बुलाकर इन लोगों की पेंशन जारी करने काे कहा। इस अवसर पर उन्होंने उपायुक्त कमलदीप सिंह संधा से भी बात की और उनसे इन लोगों को पेंशन के अधिकार से वंचित किये जाने का कारण पूछा।
भाजपा नेता ने कहा अहम बात यह है कि विभाग के अधिकारियों ने इन लोगों के घर जाकर वैरीफिकेशन करने के वजाय दफ्तरों में बैठ कर ही इनकी पेंशन काट दी। उधर विभाग के अधिकारी नरिंदर जीत सिंह पन्नू ने कहा कि इन लोगों की पेंशन बहाल करने के लिये फॉर्म भरे जाएंगे।