30 प्रतिशत नवजात मौतें भारत में होती है: अनुप्रिया

 स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने आज कहा कि विश्व की कुल नवजात मौतों में से करीब 30 प्रतिशत भारत में होती हैं।;

Update: 2017-10-28 17:07 GMT

हैदराबाद।  स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने आज कहा कि विश्व की कुल नवजात मौतों में से करीब 30 प्रतिशत भारत में होती हैं।

पटेल ने यहां निफोलर सरकारी अस्पताल में तेलंगाना के सार्वजनिक क्षेत्र के अपनी तरह के पहले मानव दुग्ध बैंक, धात्री मदर्स मिल्क बैंक (डीएमएमके) के उद्घाटन अवसर पर यह बात कही।

डीएमएमके ऐसे नवजात शिशुओं को दुग्ध उपलब्ध कराएगा जिन्हें किसी वजह से अपनी मां का दूध उपलब्ध नहीं होता। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री ने कहा कि भारत दुनिया में उन देशों में से एक हैं जहां सबसे ज्यादा शिशु मृत्यु दर है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस मामले में बहुत संवेदनशील है और नवजात शिशुओं की देखभाल करने और नवजात शिशुओं की मृत्युदर में कमी लाने के लिए प्रतिबद्ध है।

 पटेल ने कहा, “केंद्र सरकार ने नवजात शिशुओं की मृत्युदर में कमी लाने के लिए के लिए कई प्रयास किये हैं।
डीएमएमके एक अच्छी पहल है।

हम राज्यों के साथ मिलकर इस दिशा में काम कर रहे हैं। ” उन्होंने डीएमएमके साथ साथ मां-मदर ऐब्सॉल्यूट अफेक्शन कार्यक्रम की भी औपचारिक शुरुआत की। यह सरकार का मां को दूध पिलाने के लिए प्रोत्साहित करने का प्रमुख कार्यक्रम है।
 

Tags:    

Similar News