जम्मू से 30 यात्रियों का जत्था अमरनाथ लिए रवाना
जम्मू-कश्मीर में पवित्र अमरनाथ गुफा के दर्शन के लिए 30 यात्रियों का अंतिम जत्था आज सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जम्मू स्थित आधार शिविर से बालताल आधार शिविर के लिए रवाना हो गया;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-06 14:12 GMT
श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर में पवित्र अमरनाथ गुफा के दर्शन के लिए 30 यात्रियों का अंतिम जत्था आज सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जम्मू स्थित आधार शिविर से बालताल आधार शिविर के लिए रवाना हो गया।
यात्रा से जुड़े एक अधिकारी ने यूनीवार्ता को बताया कि भगवती नगर से अब किसी भी यात्री को आगे जाने की अनुमति नहीं मिलने की घोषणा के बावजूद 30 यात्रियों का छोटा जत्था आज बालताल आधार शिविर के लिए रवाना हुआ।पवित्र गुफा ने कल बाबा बफार्नी की आंतिम पूजा होगी।