30 लीटर महुआ शराब जब्त

पुलिस अधीक्षक   दीपक कुमार झा के दिशा निर्देशन पर अवैध शराब बिक्री/संग्रहण, जुआ-सट्टा एवं नशीली दवाओं के खरीद-फरोत पर कार्यवाही अनवरत जारी है;

Update: 2018-02-14 13:40 GMT

रायगढ़।  पुलिस अधीक्षक  दीपक कुमार झा के दिशा निर्देशन पर अवैध शराब बिक्री/संग्रहण, जुआ-सट्टा एवं नशीली दवाओं के खरीद-फरोत पर कार्यवाही अनवरत जारी है, इसी क्रम में  11 फरवरी को थाना सरिया में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक जनकराम साहू द्वारा मुखबिर सूचना पर ग्राम लुकापारा में एक व्यक्ति को 150 नग प्लास्टिक पाऊच कच्ची शराब के साथ पकडा गया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक  11 फरवरी को सउनि जनकराम साहू हमराह आर. टीकाराम बरेठ, मनीजर सिदार, भीमसेन भोई के साथ देहात पेट्रोलिंग पर थे।

इसी बीच मुखबिर से अवैध शराब के संबंध में सूचना मिली जिस पर कार्यवाही करने के लिये सउनि साहू द्वारा शाम करीब साढ़े 5  बजे ग्राम लुकापारा में ललित साहू के भगोरा खेत के पास नाकेबंदी किया गया था तभी ग्राम कोर्रा की ओर से एक व्यक्ति कंघे में बांस के कावर बनाकर दो प्लास्टिक बोरी में शराब लाते मिला, जिसके प्लास्टिक बोरी को गवाहों के सामने चेक करने पर दोनों बोरी में 75-75 कुल 150 प्लास्टिक पाउच घोडा छाप कच्ची महुआ शराब प्रत्येक 200 कुल 30 लीटर रखा हुआ था, व्यक्ति ने अपना नाम अक्षय प्रधान पिता ठेबू प्रधान उम्र 55 वर्ष निवासी लुकापारा थाना सरिया बताया जिसके विरूद्ध  धारा 34(2)59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया जाकर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।


Full View

Tags:    

Similar News