काबुल में सिलसिलेवार धमाकों में 30 लोगों की मौत 23 घायल

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के पश्चिम हिस्से में नए साल के अवसर मनाये जा रहे जश्न के दौरान आज एक धार्मिक स्थल पर सिलसिलेवार धमाकों में कम से कम तीस लोगों की मौत हो गयी और 23 अन्य घायल हुए हैं;

Update: 2019-03-21 16:40 GMT

काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के पश्चिम हिस्से में नए साल के अवसर मनाये जा रहे जश्न के दौरान आज एक धार्मिक स्थल पर सिलसिलेवार धमाकों में कम से कम तीस लोगों की मौत हो गयी और 23 अन्य घायल हुए हैं। 

यह धमाके किस प्रकार के थे इसका अभी पता नहीं चल सका है लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कारते सखी क्षेत्र के आसपास कम से कम तीन बार मोटार्र दागे गये।

अफगान सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने धमाकों में छह लोगों के मारे जाने और 23 अन्य के घायल होने की पुष्टि की है। मृतकों में महिलाओं और बच्चों की संख्या अधिक बताई जा रही है।

Full View

Tags:    

Similar News