बुलंदशहर के 30 स्वच्छताग्राही गुजरात के साबरमती रवाना
राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधी के 150वीं जन्मशताब्दी के अवसर पर गुजरात के साबरमती में होने वाले स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम में बुलंदशहर के तीस प्रधान और स्वच्छता ग्राही भागीदारी करेंगें।;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-01 11:45 GMT
बुलन्दशहर । राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधी के 150वीं जन्मशताब्दी के अवसर पर गुजरात के साबरमती में होने वाले स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम में बुलंदशहर के तीस प्रधान और स्वच्छता ग्राही भागीदारी करेंगें।
मुख्य विकास अधिकारी सुधीर कुमार रूॅगटा ने आज बताया कि कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिये जिले के 19 प्रधान, 10 स्वच्छताग्राही और एक विभागीय कर्मचारी का जत्था रवाना किया गया है।
उन्होने बताया कि सरकार ने आदेश जारी कर कहा था कि महात्मा गाॅघी की 150वीं जन्मशताब्दी पर गुजरात स्थित साबरमती में स्वच्छ भारत मिशन का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में भाजपा सरकार के बड़े नेता और कार्यकर्ताओं के अलावा देश विदेश से भी लोग बड़ी संख्या में भागीदारी करेंगे ।