आंध्र प्रदेश में बस दुर्घटना में 30 छात्र बाल-बाल बचे
आंध्र प्रदेश के विदापनाका मंडल के पेनचलापदु गांव के पास गुरुवार को स्कूल बस के पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बावजूद उस पर सवार करीब 30 छात्र बाल-बाल बच गये। इस हादसे में छह छात्र घायल हुए हैं;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-04 23:51 GMT
अनंतपुर। आंध्र प्रदेश के विदापनाका मंडल के पेनचलापदु गांव के पास गुरुवार को स्कूल बस के पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बावजूद उस पर सवार करीब 30 छात्र बाल-बाल बच गये। इस हादसे में छह छात्र घायल हुए हैं।
पुलिस के मुताबिक यह बस के सी नारायण इंगलिश स्कूल की थी जिसके 30 छात्र पढ़ाई खत्म होने के बाद अपने घरों की ओर लौट रहे थे। बस चालक ने एक लॉरी को ओवरटेक करने का प्रयास में सड़क से फिसलकर पास के मैदान में पलट गई।
इस हादसे में छह छात्र हालांकि गंभीर रूप से घायल हो गये हैं जिन्हें इलाज के लिए गुंताकुल सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह दुर्घटना बस चालक की लापरवाही के कारण हुई या फिर बस चलाने की स्थिति में है या नहीं।