शौचालय के लिए बनाए गए गड्ढे में गिर कर 3 साल के बच्चे की मौत

 मध्यप्रदेश के भिंड जिले में एक घर में शौचालय के लिए बनाए गए गड्ढे में गिर कर तीन साल के एक बच्चे की मौत हो गई;

Update: 2017-09-19 16:00 GMT

भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले में एक घर में शौचालय के लिए बनाए गए गड्ढे में गिर कर तीन साल के एक बच्चे की मौत हो गई। गोहद चौराहा थाना पुलिस सूत्रों ने बताया कि स्टेशन रोड स्थित इस्लामपुरा इलाके में रहने वाले धर्मेंद्र श्रीवास के घर में शौचालय नहीं है।

स्वच्छ भारत अभियान के तहत गोहद नगरपालिका उनके यहां शौचालय का निर्माण करा रही है। इसके तहत उनके यहां गड्‌ढा खुदवा दिया गया था। उन्होंने बताया कि कल धर्मेन्द्र का तीन साल का बच्चा आर्यन वहां खेलते-खेलते उस गड्‌ढे में गिर गया।

परिजन उसे तत्काल बाहर निकालकर उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण विवेचना में लिया है।
Full View

Tags:    

Similar News