कोहरे के कारण 3 वाहन आपस में टकराये, महिला गंभीर रूप से घायल
हरियाणा में अंबाला -अमृतसर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज सुबह कोहरे के कारण तीन वाहनों के आपस में टकरा जाने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी।;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-13 17:06 GMT
अंबाला। हरियाणा में अंबाला -अमृतसर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज सुबह कोहरे के कारण तीन वाहनों के आपस में टकरा जाने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी।
उसे गंभीर हालत में चंडीगढ पीजीआई रेफर किया है। एक कैंटर के रास्ते में खराब होने की वजह से यह हादसा हुआ। दृश्यता कम होने से हरियाणा रोडवेज की एक बस कैंटर से जा टकरायी और उसके पीछे आ रही एक गाड़ी भी वाहनों से टकरा गयी।
हादसे में बस में आगे बैठी एक महिला घायल हो गयी जिसे गंभीर चोटे आई और उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है।अंबाला में हाईवे पर सोमवार सुबह एक साथ तीन वाहन कोहरे के चलते आपस में भीड़ गये। देर रात से ही कोहरा काफी ज्यादा था जिससे दृश्यता काफी कमथी सुबह तक कोहरा घना हो गया जिससे वाहन रेंगते नजर आये ।