जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 3 आतंकवादी ढेर

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में जारी मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के तीन आतंकवादी मारे गए;

Update: 2022-05-26 09:42 GMT

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में जारी मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के तीन आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

पुलिस महानिरीक्षक कश्मीर क्षेत्र विजय कुमार का हवाला देते हुए एक ट्वीट में, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा, "प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर से जुड़े तीनों आतंकवादी मारे गए। पहचान का पता लगाया जा रहा है। हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है।"

इससे पहले कुपवाड़ा में पुलिस को जुमागुंड गांव में घुसपैठ के संबंध में विशेष सूचना मिली थी।

मुठभेड़ तब शुरू हुई जब घुसपैठ कर रहे आतंकियों को सेना और पुलिस ने रोका।

Full View

Tags:    

Similar News