वाहन खाई में गिरने से पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत, एक घायल

हिमाचल प्रदेश में यहां से करीब 185 किलोमीटर दूर झाकड़ी में आज एक वाहन के गहरी खाई में गिरने से इसमें सवार पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की मौत हो गई;

Update: 2019-10-29 16:57 GMT

शिमला । हिमाचल प्रदेश में यहां से करीब 185 किलोमीटर दूर झाकड़ी में आज एक वाहन के गहरी खाई में गिरने से इसमें सवार पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया है।

पुलिस ने बताया कि हादसा गानवी के निकट पेरी नाला में हुआ जब एक वाहन सड़क से अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा।

इस हादसे में वाहन के परखच्चे उड़ गये तथा इसमें सवार बुधुआ राम(56) और पुत्र सुनील(20) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति निशांत(32) ने अस्पताल में दम तोड़ा। बताया जाता है कि हताहत हुये लोग प्रवासी मजदूर थे जो बिहार के रहने वाले थे।

इस घटना में गम्भीर रूप से घायल वाहन चालक धर्मपाल को खनेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने घटना में सम्बंध में मामला दर्ज कर लिया है।
 

Full View

Tags:    

Similar News