रिश्वत लेने के आरोप में 3 लोग गिरफ्तार

राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने आज एक पटवारी तथा विद्युत विभाग के दो कर्मचारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है;

Update: 2017-11-09 23:11 GMT

जयपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने आज एक पटवारी तथा विद्युत विभाग के दो कर्मचारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो के महानिरीक्षक वी के सिंह ने बताया कि राजसमंद के गजपुर पटवारी विजय सिंह ने परिवादी समिचा निवासी नारायण लाल से उसके ससुराल में स्थित जमीन के नक्शा में कुआं एवं चारदीवारी दर्शाने तथा नक्शा परिवादी को देने की एवज में पचास हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। पटवारी को परिवादी के ससुराल थोरिया में रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया। रिश्वत राशि उसकी जैकेट से बरामद कर ली गई।

इसी प्रकार विभाग की बारां टीम ने जिले के विद्युत विभाग के किशनगंज कार्यालय में कार्यरत हेल्पर शानू एवं इकबाल हुसैन को दो हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि परिवादी राजेन्द्र गुर्जर ने ब्यूरो में शिकायत दी कि उसके बिजली के कनेक्शन को जोड़ने के लिए शानू एवं इकबाल उससे छह हजार रुपये की रिश्वत मांग रहे है। शिकायत के सत्यापन के बाद शानू एवं इकबाल को दो हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। 

Full View

Tags:    

Similar News