सड़क हादसे में 1 परिवार के 3 सदस्यों की मौत

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में पूजा कर लौट रहे एक परिवार के तीन सदस्यों की एक सड़क हादसे में मौत हो गई;

Update: 2017-08-28 13:14 GMT

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में पूजा कर लौट रहे एक परिवार के तीन सदस्यों की एक सड़क हादसे में मौत हो गई। मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल है। डबरा पुलिस सूत्रों ने बताया कि हितवार रोड पर किसोली गांव के पास कल देर रात एक ट्रेक्टर टाली ने एक ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी।

टक्कर से ऑटो में सवार एक महिला कमला बाई (60) की वहीं मौत हो गई। वहीं राजश्री (25) और नैतिक जाटव की ग्वालियर अस्पताल लाते समय मौत हो गई। हादसे में चार अन्य लोग घायल हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने बताया कि डबरा निवासी रामहित जाटव अपने परिवार के साथ हसी नदी में पूजा कर विसर्जन के लिए गये थे। हादसे के समय उनका पूरा परिवार ऑटो से घर लौट रहा था।
 

Tags:    

Similar News