मध्यप्रदेश में फोन पर दिया 3 तलाक, नोटिस भी भेजा
तीन तलाक को गैर कानूनी बताए जाने वाले विधेयक के लोकसभा में पारित हो जाने की जहां देश में हर तरफ चर्चा;
होशंगाबाद। तीन तलाक को गैर कानूनी बताए जाने वाले विधेयक के लोकसभा में पारित हो जाने की जहां देश में हर तरफ चर्चा है, वहीं तीन तलाक दिए जाने का सिलसिला भी बदस्तूर जारी है।
नया मामला मध्यप्रदेश के होशंगाबाद का है, जहां पति ने फोन पर ही तलाक दे दिया और बाद में नोटिस भी भेजा। पुलिस ने बताया कि दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। मीडिया की खबरों के मुताबित, होशंगाबाद की नाजनीन का निकाह इसी साल जनवरी में इटारसी के तबरेज से हुआ था।
निकाह के कुछ दिनों बाद ही दोनों में मतभेद बढ़े और बात मनमुटाव तक पहुंच गई। तबरेज ने 24 जून को फोन पर ही नाजनीन को तलाक दे दिया।
नाजनीन का आरोप है कि उसने फोन पर तलाक दिए जाने की शिकायत पुलिस से की, मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई। तबरेज ने अपने अधिवक्ता के जरिए उसे तलाक का नोटिस भी भेज दिया है, जो उसे गुरुवार को मिला है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम मालवीय ने संवाददाताओं से कहा कि नाजनीन की शिकायत पर दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।