जहरीली गैस की चपेट में आने से 3 की मौत

राजस्थान के चितौड़गढ जिले के भदेसर में कल देर रात एक हौद की सफाई करते समय जहरीली गैस की चपेट में आने से एक युवती सहित तीन लोगों की मृत्यु हो गयी तथा एक बीमार हो गया;

Update: 2017-06-02 11:50 GMT

जयपुर।  राजस्थान के चितौड़गढ जिले के भदेसर में कल देर रात एक हौद की सफाई करते समय जहरीली गैस की चपेट में आने से एक युवती सहित तीन लोगों की मृत्यु हो गयी तथा एक बीमार हो गया।

जहरीली गैस की चपेट से बीमार हुये युवक को सावरिया के स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है जहां चिकित्सकों के अनुसार उसकी हालत खतरे से बाहर है। पुलिस के अनुसार भदेसर में एक हौद की सफाई का काम चल रहा था तभी उसमें उतरे मीठू सिंह (60) जहरीली गैस की चपेट में आकर बेहोश हो गये।

उसे बचाने के प्रयास में नीलू उर्फ नीला (17 ) तथा किशन लुहार (50) एवं सुरेश (33) भी उसकी चपेट में आ गये।इनमें सुरेश को छोडकर तीनों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी।जबकि सुरेश को मुश्किल से हौद से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया।इस हादसे में मृत तीनों का पोस्टमार्टम कर शव आज परिजनों को सौंप दिये गये है।
 

Tags:    

Similar News