लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसा में दम्पति समेत 3 की मौत
उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद के सिरसागंज क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर शनिवार को तेज रफ्तार कार के ट्रोला में घुसने से दम्पति समेत तीन लोगों की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-10 21:20 GMT
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद के सिरसागंज क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर शनिवार को तेज रफ्तार कार के ट्रोला में घुसने से दम्पति समेत तीन लोगों की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि प्रयागराज निवासी योगेश अग्रवाल (55) पत्नी सुशील अग्रवाल (50) के साथ कार से आगरा के बलकेश्वर स्थित किसी रिश्तेदारी में जा रहे थे। कार को उनका चालक योगराज त्रिपाठी (40) चला रहा था। इस बीच आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कठफोरी के पास कार अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रोला में घुस गयी। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गये और उसमें सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कडी मशक्कत के बाद कार में फंसे मृतकों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भिजवाया।