यूनान में शरणार्थी नाव पलटने से तीन की मौत, 12 लापता
यूनान के निकट एजियन सागर में मायकोनोस द्वीप के पास शरणार्थियों और प्रवासियों को ले जा रही एक नाव के पलट जाने से तीन लोगों की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2023-05-27 06:21 GMT
एथेंस। यूनान के निकट एजियन सागर में मायकोनोस द्वीप के पास शरणार्थियों और प्रवासियों को ले जा रही एक नाव के पलट जाने से तीन लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य लापता हो गए।
यूनान के राष्ट्रीय प्रसारक ईआरटी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उसने बताया कि दो लोगों को बचा लिया गया है।
ईआरटी ने हेलेनिक कोस्ट गार्ड के सूत्रों के हवाले से बताया कि नाव में कुल 17 लोगों के सवार होने की सूचना है। उसने बताया कि खोज और बचाव अभियान जारी है।
यूनान 2015 से शरणार्थियों और प्रवासियों के आगमन में सबसे आगे रहा है और पिछले आठ वर्ष में एजियन सागर में सैकड़ों लोग मारे गये हैं।