वैशाली में 3 बच्चों की तालाब में डूबने से मौत

बिहार में वैशाली जिले के तिसिऔता थाना क्षेत्र में आज देर शाम तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई;

Update: 2017-11-19 21:42 GMT

हाजीपुर। बिहार में वैशाली जिले के तिसिऔता थाना क्षेत्र में आज देर शाम तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई। 

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि महठी धर्मचंद गांव के तीन बच्चे निकट के तालाब में देर शाम स्नान करने गये तभी एक-एक कर तीनों की गहरे पानी में चले जाने से डूबकर मौत हो गयी। ग्रामीणों की मदद से शवों को तालाब से निकाल लिया गया है। 

सूत्रों ने बताया कि मृतकों में संजीत पासवान का पुत्र किशन पासवान(08), रंजीत पासवान का पुत्र अजीत पासवान (09) और रंजय पासवान का पुत्र अमन पासवान शामिल है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। 

Full View

Tags:    

Similar News