पुलिस की गिरफ्त में नकली नोट छापने वाले 3 आरोपी
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में अपराध शाखा ने नकली नोट छापने वाले एक गिरोह की धरपकड़ करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में अपराध शाखा ने नकली नोट छापने वाले एक गिरोह की धरपकड़ करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। अपराध शाखा की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक विशेष कार्य बल (एसटीएफ) व अपराध शाखा ने संयुक्त कार्यवाही के तहत तीन लोगों को गिरफ्तार करते हुए उनसे 11 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं।
आरोपियों ने पैसों की तंगी के चलते नकली नोट छापना शुरु किया था, जिन्हें देहाती बाजारों में चलाने की तैयारी की गई थी। आरोपियों की पहचान गजराज सिंह साहू, मोहन विश्वकर्मा और निखिल शर्मा के तौर पर हुई है।
आरोपियों के पास से 11 हजार रुपए के दो हजार और सौ-सौ के नोट बरामद हुए हैं। गिरोह का सूत्रधार गजराज सिंह बताया जा रहा है, जिसने कलर प्रिंटर के माध्यम से ये काम करना शुरु किया। तीनों से लगातार पूछताछ की जा रही है।