रूस में कोरोना के 26,509 नए मामले
रूस में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के 26,509 नए मामले दर्ज किये गए जिसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,734,454 हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2020-12-17 08:14 GMT
मास्कों। रूस में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के 26,509 नए मामले दर्ज किये गए जिसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,734,454 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को बताता कि देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 26,509 दर्ज किये गए जिसमे से 4,715 मरीजों में कोरोना के कोई लक्षण नहीं है। रूस की राजधानी मास्कों में इस दौरान कोरोना के 5,028 नए मामले दर्ज किये गए।
इसके अलावा देश में कोरोना से अबतक 2,176,100 लोग ठीक हो चुके है तथा 48,564 मरीजों की जांच जा चुकी है।