इटली में कोरोना से 262 मौतें, कुल 31,368 संक्रमित

इटली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से 262 मौतें सामने आयी है जिससे मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 31,368 हो गयी है;

Update: 2020-05-15 03:18 GMT

रोम। इटली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से 262 मौतें सामने आयी है जिससे मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 31,368 हो गयी है जबकि कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 223,096 हो गयी है।

कोरोना से बुधवार को 2,747 लोगों के स्वस्थ होने के साथ यह संख्या बढ़कर 115,288 हो गयी है। नागरिक सुरक्षा विभाग के अनुसार, सक्रिय संक्रमण में 2017 तक की गिरावट आयी है जिससे कुल सक्रीय संक्रमितों की संख्या 76,440 तक पहुंच गयी है।

कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों में 855 को गहन चिकित्सा कक्ष में रखा गया है जोकि पिछले 24 घंटों की तुलना में 38 कम है। वहीं 11,453 लोगों में बीमारी के लक्षण पाया गाये हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बाकी 64,132 संक्रमितों को घर में अलग रखा गया है।

Full View

Tags:    

Similar News