ट्रंप का अल्टीमेटम चीन से डील पर कनाडा को 100% टैरिफ की धमकी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि अगर कनाडा चीन के साथ किसी तरह का व्यापार समझौता करता है, तो अमेरिका तुरंत सीमा पार से आने वाले सभी कनाडाई सामानों पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगा देगा
कनाडा पर ट्रंप का वार चीन से समझौते पर सख्त चेतावनी
- ग्रीनलैंड प्रोजेक्ट से दावोस भाषण तक ट्रंप की नाराजगी कनाडा पर बढ़ा दबाव
- चीन-कनाडा नजदीकी पर ट्रंप का हमला अमेरिकी राष्ट्रपति ने दी टैरिफ की चेतावनी
- वैश्विक मंच से घरेलू व्यापार तक ट्रंप ने कनाडा को घेरा
वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि अगर कनाडा चीन के साथ किसी तरह का व्यापार समझौता करता है, तो अमेरिका तुरंत सीमा पार से आने वाले सभी कनाडाई सामानों पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगा देगा।
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी को निशाना बनाते हुए लिखा, “अगर कार्नी को लगता है कि वह कनाडा को चीन के लिए ‘ड्रॉप ऑफ पोर्ट’ बना देंगे, जहां से चीन अमेरिकी बाजार में सामान भेजेगा, तो यह बहुत बड़ी गलती होगी।”
ग्रीनलैंड प्रोजेक्ट पर भी नाराजगी
ट्रंप की नाराजगी केवल व्यापार तक सीमित नहीं है। शुक्रवार को उन्होंने ग्रीनलैंड में प्रस्तावित गोल्डन डोम मिसाइल डिफेंस प्रोजेक्ट को खारिज करने पर भी कनाडा को चेतावनी दी थी। ट्रंप ने कहा था कि कनाडा अमेरिका समर्थित सुरक्षा ढांचे को नकारकर चीन के साथ रिश्ते मजबूत करने में जुटा है। उन्होंने दावा किया कि “चीन एक साल के भीतर कनाडा को निगल जाएगा।”
दावोस भाषण से बढ़ा विवाद
दरअसल, दावोस में आयोजित वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की बैठक में कनाडाई प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने अमेरिका की अगुआई वाली वैश्विक व्यवस्था पर सवाल उठाए थे। कार्नी ने कहा था कि दुनिया अब सामान्य बदलाव नहीं बल्कि “विनाशकारी दरार” के दौर से गुजर रही है। उन्होंने चेतावनी दी थी कि अगर मिडिल पावर्स एकजुट होकर काम नहीं करेंगे तो वे महाशक्तियों के एजेंडे का हिस्सा बन जाएंगे।
कार्नी के इस बयान को अमेरिका पर सीधा इशारा माना गया। ट्रंप इसी भाषण से नाराज बताए जा रहे हैं और लगातार कनाडा पर दबाव बना रहे हैं।