सड़क दुर्घटना में 26 छात्र घायल
छत्तीसगढ के जगदलपुर जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर ग्राम रायकोट के पास एक हाइवा ने एक स्कूल बस को टक्कर मार दी जिससे बस में सवार 26 बच्चे घायल हो गये;
By : एजेंसी
Update: 2018-01-25 16:54 GMT
जगदलपुर। छत्तीसगढ के जगदलपुर जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर ग्राम रायकोट के पास एक हाइवा ने एक स्कूल बस को टक्कर मार दी जिससे बस में सवार 26 बच्चे घायल हो गये।
कोड़ेनार थाना प्रभारी विजय पैंकरा ने बताया कि एक कान्वेंट स्कूल की बस जगदलपुर से 57 बच्चों को छोड़ने के लिए निकली थी।
ग्राम रायकोट के पास विपरीत दिशा से आ रहा एक हाइवा अनियंत्रित हो गया और एक जीप सहित तीन बाइक को टक्कर मारते हुए बस से टकराकर एक घर में घुस गया।
हससे में 26 बच्चे घायल हो गए हैं, जिनमें से कुछ गंभीर बताये जा रहे हैं। दो बच्चों को यहां के महारानी अस्पताल में बेहतर उपचार के लिए लाया जा रहा है। अन्य बच्चों को इलाज तोकापाल अस्पताल में किया जा है।