डीपीआर में संघर्ष में मारे गए हैं 26 नागरिक

डोनेट्स्क पीपुल्स रिपब्लिक में 25 दिनों की लड़ाई के दौरान कुल 26 नागरिक मारे गए और 174 अन्य घायल हुए हैं;

Update: 2022-03-14 09:29 GMT

डोनेट्स्क। डोनेट्स्क पीपुल्स रिपब्लिक में 25 दिनों की लड़ाई के दौरान कुल 26 नागरिक मारे गए और 174 अन्य घायल हुए हैं।

डीपीआर के मिशन टू द ज्वाइंट सेंटर फॉर कंट्रोल एंड कोऑर्डिनेशन ने रविवार को यह जानकारी दी। मिशन ने टेलीग्राम पर कहा, "यूक्रेन के सशस्त्र बलों द्वारा 25 दिनों में किये गए हमलों में 26 नागरिक मारे गए हैं, जबकि 12 बच्चों सहित 174 नागरिक घायल हुए हैं।"

वहीं इस दौरान यहां 1,077 आवासीय भवन और नागरिक बुनियादी ढांचे की लगभग 300 संपत्ति क्षतिग्रस्त हो गई हैं। नियंत्रण एवं समन्वय केंद्र के मुताबिक इस दौरान 1,053 हमले हुए हैं।

Full View

Tags:    

Similar News