गौतम बुद्ध की 2562वी जयंती सादगी से मनायी गयी

समूचे विश्व को शांति और अहिंसा का संदेश देने वाले गौतम बुद्ध की 2562वी जयंती आज उनकी जन्म स्थली उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में स्थित कपिलवस्तु में सादगी से मनाई गई;

Update: 2018-04-30 10:56 GMT

सिद्धार्थनगर। समूचे विश्व को शांति और अहिंसा का संदेश देने वाले गौतम बुद्ध की 2562वी जयंती आज उनकी जन्म स्थली उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में स्थित कपिलवस्तु में सादगी से मनाई गई।

देश विदेश से आए बौद्ध भिक्षुओं ने इस मौके पर कपिलवस्तु स्थित स्तूप की परिक्रमा करने के बाद पूजा अर्चना की। इस मौके पर बौद्ध भिक्षुओं को चीवर भी वितरित किए गए। 

कपिलवस्तु में शाम को एक स्वयंसेवी संस्था द्वारा दीपोत्सव कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है।

Tags:    

Similar News