अगले साल एक दिन में लगाए जायेंगे 2.51 करोड़ पौधे : सुशील
बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए अगले साल राज्य में एक दिन में ढाई करोड़ पौधे लगाए जाएंगे।;
पटना । बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए अगले साल राज्य में एक दिन में ढाई करोड़ पौधे लगाए जाएंगे।
मोदी ने ‘जल जीवन हरियाली’ अभियान के शुभारंभ के मौके पर ज्ञानभवन में आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से मुकाबले के लिए अगले साल एक दिन में 2.51 करोड़ पौधे लगाए जायेंगे। उन्होंने कहा कि इसके लिए पांच करोड़ पौधों की नर्सरी विकसित की जा रही है।
उप मुख्यमंत्री ने बताया कि अभियान के तहत अगले तीन वर्षो में खर्च होने वाले कुल 24524 करोड़ रुपये में से वन विभाग 4092 करोड़ रुपये खर्च करेगा। नर्सरी और महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के साथ पौधारोपण पर 2756 करोड़ रुपये तथा जल संरक्षण के लिए चेक डैम के निर्माण पर 1326 करोड़ रुपये का व्यय प्रस्तावित है।