रायबरेली से 25 हजार का इनामी वांछित बदमाश गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की रायबरेली पुलिस ने गुरुवार को सरेनी क्षेत्र से फरार चल रहे वांछित इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया

Update: 2019-09-20 00:24 GMT

रायबरेली। उत्तर प्रदेश की रायबरेली पुलिस ने गुरुवार को सरेनी क्षेत्र से फरार चल रहे वांछित इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताय कि सरेनी पुलिस ने सूचना के आधार पर गेंगासो पुल के पास घेराबंदी कर इनामी फरार अपराधी सलीम को गिरफ्तार कर लिया। सलीम फतेहपुर जिले का रहने वाला है और इसके खिलाफ रायबरेली व फतेहपुर जिले के विभिन्न थानों में धोखाधडी, गोवध अधिनियम, गुण्डा एक्ट आदि के 08 अभियोग पंजीकृत हैं ।

उन्होंने बताया कि यह बदमाश सरेनी थाने पर दर्ज पशु क्रूरता अधिनियम में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम घोषित था। गिरफ्तार बदमाश को जेल भेजा गया है।

Full View

Tags:    

Similar News