मुजफ्फरनगर पुलिस ने मुठभेड़ में किया 25 हजार का इनामी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के खतौली क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ के दौरान 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश घायल हो गया,जिसे गिरफ्तार कर लिया;

Update: 2019-06-27 05:16 GMT

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के खतौली क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ के दौरान 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश घायल हो गया,जिसे गिरफ्तार कर लिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार ने बुधवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मंगलवार रात खतौली पुलिस ने सूचना के आधार पर खतौली-फलावदा मार्ग पर जावन काटा चौराहे पर चैकिंग के दौरान संदिग्ध मोटर साइकिल सवार को रोकने का प्रयास किया गया तो, उसने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। इस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की जिसमें इनामी अपराधी इमरान घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार किया गया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया।

उन्होंने बताया कि कस्बा बुढ़ाना निवासी इस बदमाश के पास से एक तमंचा और कुछ जीवित एवं खोखा कारतूस बरामद किए गये हैं। यह शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरूद्ध जिले के विभिन्न थानों में हत्या का प्रयास, डकैती, आयुद्ध अधिनियम आदि के लगभग छह अभियोग पंजीकृत हैं । खतौली थाने पर पंजीकृत हत्या के प्रयास के मामले में वांछित चल रहा था। इसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार का पुरस्कार घोषित था।

Full View

Tags:    

Similar News