बुलंदशहर में 25 हजार का इनामी मुठभेड़ में गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बुलन्दशहर में पुलिस के साथ मुठभेड़ में 14 महीने से फरार चल रहा 25 हजार रुपए का इनामी बदमाश विकास गोली लगने से घायल हो गया।;

Update: 2020-09-10 14:00 GMT

बुलंदशहर । उत्तर प्रदेश के बुलन्दशहर में पुलिस के साथ मुठभेड़ में 14 महीने से फरार चल रहा 25 हजार रुपए का इनामी बदमाश विकास गोली लगने से घायल हो गया।

पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने आज यहां कहा कि खुर्जा देहात थाने की पुलिस बुधबार की रात हाईवे पर जांच में जुटी थी। सूचना मिली कि एक इनामी और फरार चल रहा शातिर बदमाश बाइक के साथ टायर पंचर लगाने वाले की दुकान पर खड़ा है।

पुलिस ने उसे घेर लिया जिसपर उसने फायरिंग शुरू कर दी जवाबी कार्रवाई में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। उन्होंने कहा कि घायल की शिनाख्त विकास के रूप में हुई जो हाथरस का रहने वाला है । उसके पास से एक देसी पिस्तौल, कारतूस और बाइक बरामद हुई है। विकास के विरुद्ध कई थानों में लूट डकैती के मुकदमे दर्ज हैं।

उसके विरुद्ध खुर्जा देहात थाने में16 जुलाई 2019 को लूट का मुकदमा दर्ज हुआ था जिसके बाद से वह फरार चल रहा था। उस पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था।

Full View

Tags:    

Similar News