प्रतापगढ़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ के बाघराय क्षेत्र में आज मुठभेड़ में 25 हजार रूपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-17 13:49 GMT
प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ के बाघराय क्षेत्र में आज मुठभेड़ में 25 हजार रूपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने कहा कि सुबह चेकिंग के दौरान बाघराय के देवगल पुलिया के पास पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में घायल 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के बाद वांछित आरोपी पंकज उर्फ पक्का पासी गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ में पंकज पासी के बाएं पैर में गोली लगी थी जिससे वह घायल हो गया था। घालय को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी पंकज पासी बाघराय क्षेत्र के गोगौरी गांव का निवासी है।