पंथी कलाकार मारकंडे के परिवार को 25 हजार की सहायता

ग्राम तूता निवासी वरिष्ठ पंथी कलाकार डेरहाराम मारकंडे की विगत दिनों सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी।....;

Update: 2017-04-04 13:04 GMT

रायपुर । ग्राम तूता निवासी वरिष्ठ पंथी कलाकार डेरहाराम मारकंडे की विगत दिनों सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। स्वर्गीय मारकंडे नशामुक्ति और स्वच्छता अभियान जैसे कार्यों से जुड़े हुए थे।

पर्यटन और संस्कृति मंत्री दयालदास बघेल ने उनके निधन पर शोक प्रकट किया है और उनके परिवार को संस्कृति विभाग के कलाकार कल्याण कोष से 25 हजार रूपए की सहायता मंजूर की है। विभागीय अधिकारियों ने यह राशि स्वर्गीय मारकंडे के परिवार को प्रदान कर दी है। संस्कृति विभाग के संचालक आशुतोष मिश्रा ने भी श्री मारकंडे के असामयिक निधन पर दु:ख व्यक्त किया है। 

Tags:    

Similar News