राईस मिल के दफ्तर से ढाई लाख की चोरी
अज्ञात चोरों ने राईस मिल के दफ्तर का ताला तोड़कर तिजोरी व आलमारी में रखे ढाई लाख रूपए की चोरी को अंजाम दिया
पीछे काम चल रहा था और सामने वारदात हो गई
कोरबा-कटघोरा। अज्ञात चोरों ने राईस मिल के दफ्तर का ताला तोड़कर तिजोरी व आलमारी में रखे ढाई लाख रूपए की चोरी को अंजाम दिया। अपराध दर्ज कर पुलिस द्वारा चोरों की पतासाजी की जा रही है।
जानकारी के अनुसार कटघोरा थाना अंतर्गत गायत्री धर्मशाला के पास निवासरत अतुल अग्रवाल पिता रमेश अग्रवाल की कारखाना मोहल्ला में मित्तल राईस मिल के नाम से राईस मिल है। राईस मिल के सामने हिस्से में राईस मिल का दफ्तर है। संचालक अतुल 6 अगस्त की रात करीब 11:30 बजे मिल का दफ्तर बंद कर घर चला गया था जबकि पीछे राईस मिल में करीब 10 कर्मचारी अपने-अपने काम में मशगूल थे। इस बीच अज्ञात चोरों के द्वारा राईस मिल के सामने दफ्तर का ताला तोड़कर चोरी कर ली गई। बताया गया कि आज सुबह मिल कर्मचारी सुरेश यादव ने 8 बजे अतुल को ऑफिस का ताला टूटे होने की जानकारी दी।
अतुल व उसके पिता रमेश राईस मिल पहुंचे। दफ्तर में भीतर जाने पर रखी तिजोरी और आलमारी का ताला खुला हुआ मिला। तिजोरी जमीन पर गिरी पड़ी थी व आलमारी में रखे हुए दस्तावेज इधर-उधर बिखरे थे। आलमारी व तिजोरी में रखे 2 लाख रूपए एवं चांदी के सिक्के समेत ढाई लाख रूपए गायब मिले।
नगद रूपए राशि 2 हजार, 5 सौ, 2 सौ, पचास व बीस के नए नोट की गड्डी के रूप में रखे गए थे। अतुल अग्रवाल ने चोरी की रिपोर्ट थाना में दर्ज कराई है। थाना प्रभारी एसआई केके दुबे ने बताया कि अतुल की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के विरूद्ध धारा 457, 380 भादवि का जुर्म दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।