उत्तर प्रदेश में 25 आईएएस के तबादले

उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुये लखनऊ और वाराणसी के जिलाधिकारियों समेत भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 24 अफसरों का तबादला कर दिया है।;

Update: 2019-11-01 12:47 GMT

लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुये लखनऊ और वाराणसी के जिलाधिकारियों समेत भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 24 अफसरों का तबादला कर दिया है।

आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि गुरूवार देर रात सरकार ने लखनऊ के जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी स्थानांतरित करने का एेलान किया। वाराणसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भी बदले गये हैं। श्री शर्मा के स्थान पर हमीरपुर के डीएम अभिषेक प्रकाश को नियुक्त किया गया है।

ऊर्जा विभाग के विशेष सचिव सुनील पटेल अब मिर्जापुर के नये डीएम होंगे जबकि नगर विकास विभाग के विशेष सचिव को बलिया में भवानी सिंह खरगान के स्थान पर नया जिलाधिकारी बनाया गया है। श्री खरगान अब ऊर्जा विभाग में विशेष सचिव का पदभार संभालेंगे।

उन्होने बताया कि ललितपुर के डीएम मानवेंद्र सिंह को इसी पद पर फरूखाबाद भेजा गया है जबकि इस्टेट डिपार्टमेंट में विशेष सचिव योगेश कुमार शुक्ला ललितपुर के नये डीएम होंगे। कानपुर के जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत को कानपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गयी है वहीं अब तक इस काज को देख रहीं किंजल सिंह को कृषि उत्पादन आयोग का विशेष सचिव बनाया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News