बैतूल में कोरोना पॉजिटिव के 244 मामले, तीन की मौत

मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में आज कोरोना संक्रमण के 244 नए मामले सामने आए और तीन लोगों की मौत हुई;

Update: 2021-04-18 23:53 GMT

बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में आज कोरोना संक्रमण के 244 नए मामले सामने आए और तीन लोगों की मौत हुई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमितो की संख्या बढ़कर 6929 हो गई है।

संक्रमित 1296 मरीजों का उपचार जारी है। आज 125 मरीजों को स्वस्थ होने पर छुट्टी दे दी गई। अभी तक 5531 मरीज उपचार के बाद ठीक हो गए।

जिले के आमला निवासी 60 वर्षीय महिला, बैतूल निवासी 58 वर्षीय पुरूष और 48 वर्षीय पुरूष की मृत्यु हुई है। अभी तक 102 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। अभी तक 1074 लोगों की जॉंच के लिए भेजी सेंपल रिपोर्ट अप्राप्त है। जिले में आज शाम 6 बजे तक 45 वर्ष से अधिक आयु के 22 लोगों ने कोरोना का टीका लगाया। इसे मिलाकर अभी तक जिले में 1,41, 688 लोगों ने वेक्सीन लगवा ली है।

Full View

Tags:    

Similar News