कुवैत में कोरोना वायरस से 24112 संक्रमित, 185 की मौत
कुवैत में कोरोना वायरस (कोविड-19) के 845 नये मामले सामने आने के बाद आज संक्रमितों की संख्या बढ़कर 24112 हो गयी तथा 10 और लोगों की मौत से मृतकों का आंकड़ा 185 पर पहुंच गया;
कुवैत सिटी। कुवैत में कोरोना वायरस (कोविड-19) के 845 नये मामले सामने आने के बाद आज संक्रमितों की संख्या बढ़कर 24112 हो गयी तथा 10 और लोगों की मौत से मृतकों का आंकड़ा 185 पर पहुंच गया।
स्वास्थ्य मंत्रालय के वक्तव्य के मुताबिक देश में फिलहाल 15229 कोरोना मरीजों का इलाज किया जा रहा है जिनमें से 197 आईसीयू में हैं। मंत्रालय के मुताबिक 752 और मरीजों के स्वस्थ होने के बाद ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 8698 हो गयी है।
कुवैत सरकार ने कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए पूरी तरह कर्फ्यू लागू कर रखा है।
कुवैत और कोविड-19 के उद्गम स्थल वाला देश चीन कोरोना महामारी से लड़ने में एक दूसरे का सहयोग और समर्थन कर रहे हैं। कुवैत ने कोविड-19 के प्रकोप के शुरुआती चरण में चीन को 30 लाख अमेरिकी डॉलर की चिकित्सा आपूर्ति का दान दिया जबकि चीन कुवैत की ओर से चिकित्सा संबंधी आपूर्तियों की खरीद की सुविधा देता रहा है।
गत 27 अप्रैल को चीनी चिकित्सा विशेषज्ञों की एक टीम ने कोविड-19 की रोकथाम, निदान और उपचार में अपने अनुभव और विशेषज्ञता काे साझा करने के लिए कुवैत का दौरा किया था।